
कन्हान: २५ मे २०२४ – इस वर्ष १०वीं क्लास की परीक्षा में ९५% अंक प्राप्त कर कन्हान की छात्रा चारवी मुकेश सायरे ने न केवल अपने मेहनत का परचम लहराया, बल्कि सामान्य परिवार के बच्चों के लिए भी प्रेरणा बन गईं।
मेहनत ने रचा इतिहास
चारवी, जो एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं, ने अपने अथक परिश्रम से साबित किया कि संसाधनों की कमी मेधा की राह में बाधक नहीं बन सकती।उन्होंने कन्हान क्षेत्र में १०वीं क्लास में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके सभी को चौंका दिया।
समाज ने किया सम्मानित
स्थानीय संगठन तेजस संस्था के नेतृत्व में एक भव्य समारोह आयोजित कर चारवी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर तेजस संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार ने चारवी की सफलता को “समाज के लिए गौरव” बताया।फूलों का गुलदस्ता, मिठाई और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
Advertisement :
